संवाद
दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा आज दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल(डीएमसीएच) का भ्रमण कर डी.एम.सी.एच. के अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता (राजस्व), भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सदर एवं अंचलाधिकारी, सदर के साथ अधीक्षक, डी.एम.सी.एच कार्यालय में बैठक कर एम्स के लिए चयनित भूमि के पश्चात दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल की अवशेष भूमि एवं जर्जर भवनों वाली भूमि की उपलब्ध कुल रकबा में से डी.एम.सी.एच का नया भवन बनवाने हेतु कितनी जमीन की आवश्यकता होगी, के बिन्दु पर विस्तार से समीक्षा की गयी।
इस कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी,सदर अंचल, अमीन व डी.एम.सी.एच अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अवशेष उपलब्ध भूमि का स्थल एवं रकबा का संपूर्ण ब्यौरा तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत किया जाए, ताकि आगामी 09 दिसम्बर को पुनः समीक्षा बैठक की जा सके।