अपराध के खबरें

धूमधाम से मनाया गया पासी शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह

 

नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : जिले के मिर्जापुर स्थित पूर्व वार्ड पार्षद सुनील देवी के आवास पर पासी सामाज के पुरोधा महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा । यह जयंती समारोह अधिवक्ता के के चौधरी की अध्यक्षता में मनाया गया । मंच का संचालन जिला महासचिव उमाशंकर रजक ने किया । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अतिथियों  द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया । उनके बाद सामाज के पूर्वज लखनऊ प्रक्षेत्र के महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण औऱ श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । पासी समाज के लोगों ने महाराजा बिजली पासी के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पासी शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती पर समाजसेवी पड़कन चौधरी ने कहा कि विकास के लिए समाज के सभी लोगों का शिक्षित होना जरूरी है। बेटों के साथ बेटियों को भी स्कूल भेजना होगा। बिना शिक्षा के विकास की बात बेमानी है। हक की रक्षा के लिए संगठन की मजबूती जरूरी है। एकजुट होकर संघर्ष करने पर ही अधिकार मिलेगा। महाराजा बिजली पासी के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि महाराजा एक वीर पुरुष थे। उन्होंने अपने वीरता के बल पर अपना राज्य स्थापित किया। उन्होंने एक के बाद एक कुल 12 किले बनवाए। इनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होना चाहिए, लेकिन पूर्वाग्रही इतिहासकारों ने हमारे महापुरुषों को स्थान नहीं दिया और न ही उनकी वीरता का ही उल्लेख किया है। इसलिए हम सभी का यह दायित्व है कि अपने गौरवशाली इतिहास को जाने और अपने स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करें। यही समाज के सभी महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उमाशंकर रजक ने कहा कि पासी समाज के लोग संगठित हो जाएं। संगठित होकर संघर्ष करने पर ही हक व अधिकार की रक्षा हो सकेगी। शिक्षा पर ध्यान दें और बेटे व बेटियों को स्कूल भेजें। बेटा शिक्षित नहीं होगा तो एक परिवार कमजोर होगा लेकिन बेटी अशिक्षित रह गयी दो परिवारों को विकास रुक जाएगा। अधिवक्ता के के चौधरी ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करें। शराब से दूर रहें और एकजुट होकर हक के लिए संघर्ष करें। महाराजा बिजली पासी एवं पासी सामाज के राजाओं का स्वर्णिम इतिहास रहा है । पासी राजाओं के समय कोई अपने घरों में ताला नहीं लगाया जाता था । एक बेहतर शाशक के रूप में कार्य करते थे । आज भी उत्तर प्रदेश की कई प्रमुख स्थान का नामाकरण पासी महाराजाओं के नाम से है । कार्यक्रम क़ो अखिल भारतीय पासी सामाज के जिलाध्यक्ष चंद्रिका चौधरी , पासी महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पड़कन चौधरी , कौशल चौधरी शिक्षक, सोनम कुमारी, सुनील कुमार, रवि कुमार चौधरी, सुनील देवी, संतोष चौधरी, धर्मेंद्र रंजीत कुमार, कुमार ,प्रमोद पेंटर पूर्व मुखिया , पूर्व मुखिया राजेंद्र चौधरी , राजेश चौधरी , दिनेश महथा , महावीर चौधरी नेहालुचक ,  विजय चौधरी मिस्त्री समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए ।इस मौके पर बच्चों के बीच शिक्षण सामग्रियां भी वितरण किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live