मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने आये राजनीतिक चिंतक,साहित्यकार एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री राम माधव आज सुबह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के गाँधी सदन स्थित महात्मा गाँधी संग्रहालय पहुँचे।वहाँ दरभंगा नगर के माननीय विधायक श्री संजय सरावगी, ल.ना.मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, माननीया प्रतिकुलपति प्रो.डॉली सिंहा और दूरस्थ शिक्षा निदेशालय निदेशक प्रो.अशोक कुमार मेहता ने श्री राम माधव का पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। महात्मा गाँधी के कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद संग्रहालय उन्होंने गहन अवलोकन किया।उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में इस तरह के स्थान को प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पूर्वांचल विश्वविद्यालय, नेपाल के पूर्व कुलपति और भाषाविज्ञानी प्रो. रामावतार यादव,मैथिली भाषा के साहित्यकार रामचैतन्य धीरज,रामभरोस कापड़ि भ्रमर,डा. रमानंद झा रमण, सविता झा खान,निदेशालय के उपनिदेशक डा.शंभू प्रसाद, सहायक निदेशक डा. ए.के.मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।