अपराध के खबरें

वापस लौटे रियल सिंघम और जेट एयरवेज वापस के बिहार व बिहारी के प्रति रवैये पर उठा दिया सवाल

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- रियल सिंघम के नाम से मशहूर चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे 5 वर्षों के अंतराल के बाद वापस बिहार लौटे है।मुंबई से पटना यात्रा के दौरान विमान में हुई असुविधा को लेकर उन्होंने बिहारी अस्मिता को फिर से जगा दिया है उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि.......
स्पाइस जेट फ़लाइट (फ़लाइट न- SG923, मुम्बई से पटना) की दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक व्यवस्था को आज मैंने महसूस किया। आज मेरी फ़लाइट के प्रस्थान का समय दोपहर 2:55 और इस लिहाज़ से सभी यात्रियों को फ़लाइट के अंदर 2:10 पर ही बैठा दिया गया। फिर 3:20 तक फ़लाइट यूँही अपने स्थान पर खड़ी रही और फ़िर अचानक से 3:29 पर मोबाइल पर SMS के द्वारा ये जानकारी मिलती है की ये फ़लाइट अब 4:30 पर उड़ान भरेगी। बिना किसी उद्घोषणा के आप इतने बिहारी यात्रियों को यूँ एक बंद डिब्बे मे कैसे कैद कर सकते है....? क्या ऐसा आप अन्य राज्यों के यात्रियों के संग कर सकते है...? जब हम कुछ बिहारियों ने अपनी आवाज़ उठायी और अंत: एयरलाइनस मैनेजमेंट को फ़लाइट को पटना के लिए उड़ान भरनी पड़ी।
अब मैं 'हमार बिहार ' की धरती पर सेवा देने आ चूका हूँ। 
बिहारी अस्मिता को जगाता उनका यह पोस्ट तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है हजारों बिहारियों ने अपने फेसबुक वॉल पर इस पोस्ट को शेयर किया है तथा शिवदीप लांडे के बिहार और बिहारियों के प्रति सम्मान और उनकी चिंता पर उनकी बड़ाई की है गैर बिहारी होते हुए भी शिवदीप लांडे बिहार में जाने पहचाने नाम है। बिहार से बाहर महाराष्ट्र कैडर में जाने के बावजूद बिहार और बिहारियो के प्रति उनका स्नेह कम नहीं हुआ छठ के समय उन्होंने सूर्य देव को जल अर्पित करते हुए पोस्ट डाला था जिस पर भी बिहार के लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live