शिवहर--- शिवहर फतहपुर के पास विजय जुलूस जाने के दौरान गोली चलने से एक बूढ़ी औरत तथा एक 10 वर्षीय बच्चा को गोली लगने से घायल हो गया है जिसे सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया है जहां इलाज किया जा रहा है।
घायल महिला तकरीबन 60 वर्षीय महिला स्वर्गीय बबन मिश्र की पत्नी रंभा देवी फतहपुर बताया गया है। वहीं 10 वर्षीय ओमप्रकाश पिता रमेश ओझा राजाडीह का बताया गया है। नानी और नाती दोनों घायल है
ओम प्रकाश को हाथ की तर्जनी में गोली लगी है वही रंभा देवी को पेट में गोली लगने की बताया जा रहा है मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, एसडीपीओ संजय कुमार पांडे पहुंच गए हैं।