छपरा स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद सीट के राजद के संभावित उम्मीदवार सुधांशु रंजन ने जलालपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य पंचायत समिति मुखिया और जिला परिषद सदस्यों को सम्मानित किया आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा कि इस बार बदलाव की बयार नव निर्वाचित प्रतिनिधि युवा सजग और अपने हितों की रक्षा करने वाले प्रतिनिधि को चाहते हैं उन्होंने संघर्ष करके सारण के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक नहीं लगने का वादा किया है उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि भी जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं उन्हें भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर वह सुविध मिलनी चाहिए जो विधायक सांसद को मिलता है। सुधांशु रंजन ने कहा कि वे राजद के कर्मठ सिपाही है संघर्ष के बल पर आगे बढ़ना चाहते हैं दबे कुचले अल्पसंख्यक समाज के पिछड़े लोगों की बात करते हैं जात पात धर्म की राजनीति नहीं करते समय समाज की स्थापना करना चाहते हैं पार्टी ने उनको सालाना स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद के उम्मीदवार के तौर पर लगभग हरी झंडी दे दी है उसके बाद ही वे क्षेत्र में सक्रिय हैं और जिस तरह से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्यार दुलार ने उन्हें मिल रहा है वह परिणाम में भी परिणत होगा सुधांशु रंजन ने कहा कि इस बार सबसे ज्यादा युवा और पढ़े-लिखे लोग पंचायतों से निर्वाचित होकर आ रहे हैं वे किसी की बातों में नहीं आने वाले इस बार लोग एक सजग कर्मठ और इमानदार विधान परिषद सदस्य को चुनकर भेजेंगे जो सदन में उनकी बातों को उठाएगा।