पप्पू कुमार पूर्वे
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के जयनगर में 17 दिसंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गये है। कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड समेत अन्य जगहो पर चप्पे चप्पे में पुलिस बल तथा क्यूआरटी टीम की पैनी नजर रहेगी। जिला प्रशासन के द्वारा हेलीपेड तथा मंच की सुरक्षा को ले वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में सभी सुरक्षा के संसाधन युक्त क्यूआरटी टीम की तैनाती किया गया है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला बल के अतिरिक्त 600 पारा मेलेट्री के जवानो की चप्पे चप्पे पर तैनाती किया गया है। एसडीएम व डीएसपी स्तर के अधिकारियों को सभा स्थल व हेलीपेड तथा विधिव्यवस्था की जिम्मेदारी दिया गया है। सीएम सुरक्षा को लेकर जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जगह जगह पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवानो की तैनाती रहेगी। ताकि कोई उत्पाती बच नही पाये। सीएम आते के.साथ पहले डीबी कॉलेज में स्थापित कमला बराज निर्माण का शिलान्यास रिमोट द्बारा करेंगे। उसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार 17 दिसंबर को स्थानीय डीबी कॉलेज से रिमोट के माध्यम से 405 करोड़ से बनने वाली अतिमहत्वपूर्ण कमला बराज का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पुरी कर ली गयी है। कार्यक्रम को लेकर लगातार डीएम अमित कुमार,एसपी डा. सत्यप्रकाश, एसडीएम बेबी कुमारी,एएसपी डा. शौर्य सुमन ,डीपीआरओ शैलेंद्र कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी तैयारियां की समीक्षा कर रहे है।