नेहरु युवा केंद्र कटिहार द्वारा स्वच्छ गांव हरित गांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बलरामपुर/ कटिहार:- नेहरू युवा केंद्र कटिहार के तत्त्वधान में नेहरु युवा क्लब लुत्तिपुर सह राधे राधे श्री कृष्ण कृष्ण युवा क्लब जिला युवा समन्वयक जनक राज मीणा के निर्देशन में स्वच्छ गांव हरित गांव युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रत्याक्षी जगन्नाथ दास , माननीयवर वार्ड सदस्य आदेश कुमार दास, राष्ट्रीय युवा कार्यकर्ता,दुलाल चंद्र दास, संगीता कुमारी , क्लब के अध्यक्ष तारेश कुमार दास, चेत्य नारायण दास,प्रधान शिक्षक दिनेश कुमार दास संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसमें 25 युवा क्लब के प्रतिभागियों 50 युवक युवतियों प्रशिक्षण में भाग लिया। जगन्नाथ दास युवा को प्ररित करते हुए कहा गया कि प्रत्येक युवाओं एवं लोगों एवं युवा क्लब मंडल के सदस्यों का दायित्व है कि घर और आसपास क्षेत्र अपने गांव स्वच्छ और आपने गांव को खुले में शोच से मुक्ति के लिए अभियान चलाए और जागरुक करें। अपने अपने गांव को खुले में शौच से मुक्त साथ ही अपने अपने गांव में गलीयो नालियों को स्वच्छ रखने सफाई करें पेड़-पौधे लगाएं ताकि पर्यावरण हरा-भरा रहे स्वच्छता जीवन का अमृत है। स्वस्थ रहें और आसपास स्वच्छता बनाने के लिए प्रेरित करें। आदेश कुमार दास, नितीश कुमार दास ने बताया विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषय में युवाओं की अहम भूमिका, जल संरक्षण , प्लास्टिक मुक्त भारत ,स्वच्छता, पर्यावरण, शिक्षा आदि विषय ग्रामीण स्तर पर उसके क्रियान्वयन में युवाओं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन दुलाल चन्द्र दास की। मौके पर राधे राधे श्री कृष्ण कृष्ण युवा क्लब के अध्यक्ष तारेश कुमार दास, लेखापाल सज्जाद आलम अंसारी , स्वरूप कुमार दास,मिथुन कुमार दास,उज्जवल कुमार दास अलोक कुमार दास ,दीपक कुमार राय, गौड़ी कुमारी, नीतू कुमारी ,पल्लवी ,नमिता, नंदिनी, मदन, धीरज,आदेश, करन कुमार दास,अमर,कुमार दास, ,चेतनारायण दास इत्यादि युवक युवतियों उपस्थित थे।