नवादा : नवादा जिला दवा व्यवसायी संघ का चुनाव रविवार को सद्भावना चौक स्थित आशीर्वाद होटल में संपन्न किया गया । इस चुनाव में नवादा जिला के छः पदों के लिए चुनाव हुआ। जिसमें अध्य़क्ष, उपाध्याय, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष एवं संगठन सचिव का चयन किया गया । चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में पटना से बीसीडीए उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार,बीसीडीए संगठन सचिव प्रभाकर कुमार, प्रशासनिक सचिव तरुण कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंहा उपाध्यक्ष मगध जोन, महेंद्र कुमार संगठन सचिव, संजय कुमार जगुआर दवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष गया जिला शामिल हुए और निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए । नवादा जिले के दवा व्यवसायी उत्साहित होकर पंक्तिबद्ध तरीके से मतदान किया ।
बताते चले कि इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 855 थी, जिसमें शाम 4 बजे तक निर्धारित अवधि में कुल 800 मतदाताओं ने अपने मत का किया प्रयोग उनमें 10 मतों को रद्द कर दिया गया । इस चुनाव में दो पार्टियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा था । एक पक्ष निवर्तमान अध्यक्ष ब्रजेश राय को 516मत मिले तो दूसरा पक्ष पंकज कुमार चौरसिया को 274 मत प्राप्त हुआ। इस चुनाव ब्रजेश राय एवं उनकी की टीम ने विजयी हासिल किया है ।