मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां रोसड़ा के चकमहुली गांव में गन्ने के खेत मे विवाहिता का शव मिलने से सनसनी फैल गई .शव की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी .ग्रामीणों द्वारा शव की पहचान गांव के ही मृतका की पहचान चकमहुली के ही सहदेव शर्मा की पत्नी काजल कुमारी के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह कुछ लोग खेत की तरफ गए थे। उसी दौरान उनकी नजर शव पर पड़ी। उसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना रोसड़ा पुलिस को दी। सूचना पर मृतका के मायके वाले भी पहुंचे। मृतका के भाई का रो रो कर बुरा हाल है इधर संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या के दहेज के लिए की गई है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । जिसके बाद ही मौत के असली वजह और समय के बारे में जानकारी मिल सकती है।