मिथिला हिन्दी न्यूज :- अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह पटेल की धर्मपत्नी सविता देवी लगातार चौथी बार छपरा जिले के परसा प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हुई है। विदित हो कि अपने पंचायत से सविता देवी इस बात निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित हुई हैं छपरा जिले से निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पंचायत प्रतिनिधियों में यह इस बार एकलौता मामला है। लगातार चौथी बार प्रखंड प्रमुख बनने के बाद सविता देवी ने कहा कि हर लोगों का प्यार दुलार स्नेह है कि उनके ऊपर लगातार चौथी बार विश्वास जताया है लोगों के विश्वास पर सदैव खरा उतरने का प्रयास करती हैं सबके साथ एक समान व्यवहार होता है विकास से कभी समझौता नहीं होता है परसा प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनाने के लिए हर संभव प्रयास होता है आला अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के बीच समन्वय कायम किया जाता है। विधायक मंटू सिंह पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है परसा प्रखंड के तमाम पंचायत समिति सदस्यों का आभार व्यक्त करना चाहेंगे जिन्होंने लगातार चौथी बार उनकी धर्मपत्नी सविता देवी को प्रमुख बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि पंचायत से लेकर संसद तक एक समान विचारधारा वाले दल व गठबंधन के लोग पद पर काबिज है विकास की गति को तेजी प्रदान की गई है न्याय के साथ विकास की अवधारणा को उतारा गया है किसी भी कीमत पर विकास से समझौता नहीं होगा।