मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार की हवा 'बहुत खराब' है. बिहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बिगड़ने के साथ प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया है. बिहार में औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 414 दर्ज किया गया है, जो बेहद खराब कैटेगरी में है।प्रदूषण के मामले में बिहार की राजधानी पटना देश की राजधानी दिल्ली से भी नीचे के स्तर पर पहुंच गया है। पटना की एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से 350 तक रेकॉर्ड किया गया है। वहीं गाजियाबाद में 319, हिसार में 318, लुधियाना में 314 एयर क्वालिटी इंडेक्स रेकॉर्ड किया गया है। बिहार में पटना से सटे हाजीपुर का हाल भी बेहद खराब है।वायु प्रदूषण जानकर के मुताबिक बिहारशरीफ में धुआं और धूल कण दोनों सबसे अधिक हैं, जिस कारण प्रदूषण के ये हालात हैं.बिहारशरीफ के अलावा मुजफ्फरपुर में एक्यूआई लेवल 369, किशनगंज में 335, छपरा में 353 है, जो कि बेहद खतरनाक माना जाता है. पूर्णिया में 335, कटिहार में 345, बक्सर में 359, मोतिहारी में 291, सासाराम में 319, जबकि भागलपुर शहर में प्रदूषण का लेवल 332 AQI दर्ज किया गया है। बीते कुछ दिन के अंदर बिहार में 583 मासूम सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट हुए हैं. इन्हें सांस लेने में समस्या के साथ बुखार की शिकायत भी सामने आ रही है. डॉक्टरों का कहना है कि मौसम की मार के साथ प्रदूषण निमोनिया दे रहा है. इसे लेकर बिहार सरकार ने बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा हुआ है।