मिथिला हिन्दी न्यूज :- दिल्ली से पटना के लिए सड़क के रास्ते जाने वालों को राहत मिलने वाली है।जनकारी के अनुसार पटना-आरा-बक्सर-भरौली- हैदरिया होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिये अब लखनऊ-आगरा-नोएडा और दिल्ली जाना आसान होगा।खुश हो जाये पटना से दिल्ली छह घंटे में पहुंचा जा सकेगा. इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी लोकसभा में सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के एक प्रश्न के उत्तर में कहा था कि अगले दो साल में दिल्ली से पटना छह घंटे में पहुंचा जा सकेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बक्सर को श्रीराम परिपथ से भी जोड़ेगा और लोगों के लिए अयोध्या में रामलला का दर्शन करना आसान हो जाएगा। गाजीपुर में एक्सप्रेस-वे पर सफर शुरू करने के बाद सवा दो सौ किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या पहुंच जाएंगे। 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी कार चला रहे हों तब तीन घंटे में आप अयोध्या में होंगे।