मिथिला हिन्दी न्यूज पटना।चकाई से निर्दलीय विधायक व बिहार सरकार मे विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने चकाई के पकरी अवस्थित अपने आवास पर लगाया जनता दरबार लोगों की समस्याएं सुनी तथा उसके त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को दी हिदायत इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा उनकी सबसे पहली प्राथमिकता चकाई की महान जनता ने उन्हें निर्दलीय विधायक के रुप में बिहार विधानसभा में भेजने का काम किया है उन्होंने लोगों से जो कुछ भी वादा किया है उसे शत-प्रतिशत पूरा करने की दिशा में दिन रात काम कर रहे हैं चकाई को चंडीगढ़ बनाने की बात हो या क्षेत्र में तमाम सरकारी योजनाओं को तय समय सीमा पर पूरा करने की जिम्मेवारी उसके लिए वे दिन रात लगे हुए हैं सड़क बिजली पानी पुल पुलिया का निर्माण सरकारी भवनों का निर्माण विद्यालयों का पुनर्निर्माण जैसे कार्य युद्ध स्तर पर हो रहे हैं क्षेत्र में युवाओं की कमेटियों का गठन कर इन विकास योजनाओं पर नजर भी रखी जा रही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास की अवधारणा को वास्तविकता के धरातल पर उतारा जा रहे अभियान के तहत शराबबंदी को शत-प्रतिशत लागू करवाने के लिए आम लोगों से सहयोग भी मांगा जा रहा है साथ ही साथ दहेज उन्मूलन जैसे चीजों का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।