नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एकता युवा मंडल सैदपुर के कार्यालय पर सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक प्रदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व एकता युवा मंडल के अध्यक्ष आयुष कुमार ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक जयप्रकाश कुमार यादव, वरिष्ठ अतिथि युवा शक्ति क्लब के अध्यक्ष राजकुमार,अतिथि नवीन कुमार रजक ने किया। कार्यक्रम का संचालक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो० एजाज ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरकार के कौशल विकास संबंधी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। मैरी कॉम यूवती मंडल के सदस्यों युवतियों को सिलाई प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मैरीकॉम युवती मंडल के अध्यक्ष निशा कुमारी, मंडल के सचिव , राजा कुमार दीपक कुमार संगम, शर्मिला, आरती, विभा, नेहा, चुलबुल, सोलानी,अंशु आदि मौजूद थे।
Published by Amit kumar