मिथिला हिन्दी न्यूज :- ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के बाद से निशाने पर आए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अब नया दांव चला है। आज ब्राह्मणों-पंडितों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा. इस भोज में दलित समुदाय के लोग भी शामिल होंगे जनकारी के अनुसार मांझी के आवास पर भोज में ब्राह्मण और दलित एक साथ एक पंगत में बैठकर भोजन का आनंद लेंगे. दोपहर 12:30 बजे ब्राह्मण-दलित एकता भोज का आयोजन किया है.महाभोज के लिए मांझी ने पश्चिम चंपारण के चनपटिया से चूड़ा मंगवाया है. साथ में दही, गुड़ और गया से तिलकुट भी मंगाया गया है. मेहमानों के लिए बिना लहसुन और प्याज की सब्जी की व्यवस्था की जा रही है.. इसे लेकर रविवार से ही तैयारी जोरों पर दिखी. भोज में लहसून और प्याज का इस्तेमाल वर्जित किया गया है। इधर तमाम ब्राह्मण समाज ने यह शपथ ली है कि भोजन ग्रहण करने उनके आवास नहीं जाएंगे. भूखे मर जाएंगे लेकिन मांझी के यहां खाने नहीं जाएंगे।