मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही भागलपुर से जहां नाथनगर रेलवे स्टेशन गुरुवार की सुबह बम धमाके से दहल उठा। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बम धमाके की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्लास्ट की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी. आवाज को सुनकर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थाल पर पहुंचे. नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.नाथनगर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है. और मामले की छानबीन कर रही है।