मिथिला हिन्दी न्यूज :- सुपरमैन,स्पाइडर मैन,बैटमैन और न जाने कितने सुपर हीरो की कहानिया तो आपने बहुत देखी और पढ़ी होंगी, लेकिन वो काल्पनिक होती है लेकिन हम जिस हीरो की बात कर रहे है वो तो रियल लाइफ का सुपर हीरो है।एक ऐसा हीरो जो सिस्टम से लड़ता है ऐसा हीरो जो दूसरों की जिंदगी के लिए जद्दोजहद करता है ऐसा हीरो जो चौबीसों पहर दुसरो की मदद के लिए तैयार होता है।अगर इस मतलबी दुनिया मे जब लोग बिना किसी लाभ के किसी को एक ग्लास पानी तक नही देता हो उस जमाने मे कोई शख्स अगर मौत से जूझते मरीज के लिए अपना "खून" देता है तो वह मेरी नजर में उससे बड़ा रियल हीरो है दूसरा कोई नही।मैं बात कर रहा हु पटना के दरियापुर इलाके में रहनेवाले मुकेश हिसारिया की।मुकेश हिसारिया को आज मैं नाम दे रहा हु "ब्लडमैन" की।जी हां "ब्लडमैन".. अगर किसी को खून की जरूरत हो चाहे वो दिन हो या रात चाहे पटना हो या दिल्ली अगर आप मुकेश हिसारिया से संपर्क करते है तो यह शख्स फरिश्ता बनकर पहुंच जाता है। यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है। मुकेश हिसारिया ने अपनी जिंदगी को परिश्रम की आग में ऐसा तपाया है कि आज वह सोना बनकर निखर रहा है।कभी परिवार को चलाने के लिए 450 रुपये की नौकरी करने वाले मुकेश आज अपनी मेहनत के बल पर 40 परिवारों के लिए मसीहा से कम नही क्योंकि उनके घरों के चूल्हे मुकेश के कारण जलते है।मुकेश मेडिसिन के क्षेत्र में काम करते है।लेकिन निजी व्यवसाय होने के बाद वो सिस्टम से लड़ते है।कई बार हताश होते है ,निराश होते है लेकिन हिम्मत नही हारते है।वैसे तो मुकेश "माँ वैष्णो देवी सेवा समिति " नामक संस्था से जुड़े है जो प्रतिवर्ष 51 गरीब लड़कियों की शादी करवाती है वो भी भव्य आयोजन के साथ।यह संस्था हर साल कई सामाजिक विषयों को लेकर यह आयोजन करती है कई लोगो को सम्मानित करती है।सब कुछ इतना आत्मीय और निस्वार्थ भाव से होता है कि आज तक इस आयोजन पर किसी की अंगुली नही उठी है। लेकिन इससे इतर मुकेश हिसारिया की सबसे बड़ी पहचान है ब्लडमैन वाली।मुकेश खुद अब तक 47 बार ब्लड डोनेट कर चुके है।उन्होंने सोशल साइट पर हजारो लोगो का एक ग्रुप बना रखा है जो जरूरतमंदों को ब्लड देते है।आज आलम है कि अगर किसी को ब्लड की जरूरत हो और यह जानकारी मुकेश को मिल जाये तो किसी न किसी माध्यम से डोनर वहां पहुंच जाएगा। मुकेश को उनके कामो के लिए अमिताभ और शाहरुख खान से भी मिलने का मौका मिला और उन जैसे स्टार ने भी मुकेश को रियल स्टार बताया था।पिछले दिनों मुकेश ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की उन्हें सूबे में ब्लड बैंक की कमी और मरीजो की परेशानी से अवगत कराया।और मुकेश की सलाह पर पटना में एक और ब्लड बैंक की स्थापना की पहल शुरू हो गई है।...ऐसे सुपर हीरो को आप भी जानिए ,और उनकी मुहिम में आप भी शामिल हो यही कामना है।