संवाद
उदासीन संप्रदाय के संत महंत बाबा तिलक दास उदासीन का कोलकाता स्थित आश्रम में शुक्रवार को निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर शव वाहन से शनिवार को जन्मस्थली सिंगिया लाया गया। उनका पार्थिव शरीर उनके द्वारा कमला नदी किनारे स्थापित हनुमान मंदिर परिसर में रखा गया। जहां नम आंखों से समस्त ग्रामीण एवं संत समाज के लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया तथा मंदिर परिसर में उनको वैदिक परंपरा के अनुसार समाधि दी गई।
विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संस्थान के महासचिव डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उन्हें मैथिली भाषा के विकास का अनन्य हितचिंतक बताते कहा कि स्व.मुक्ति मिश्र के तीन पुत्रों में सबसे छोटे बाबा तिलक दास वाल्यावस्था में ही घर छोड़़कर कोलकाता चले गये थे और वहां उन्होंने सन्यास ग्रहण कर लिया था। मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और आस्था के कारण ही गांव में उन्होंने मंदिर निर्माण कराया जहां पिछले पांच वर्ष से वासंती नवरात्र का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले अन्य लोगों में मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला कांत झा, मणिकांत झा, प्रो जीवकांत मिश्र, प्रवीण कुमार झा, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, डा महेंद्र नारायण राम, हरिश्चन्द्र हरित, प्रो विजय कांत झा, विनोद कुमार झा, प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, दुर्गानंद झा, डॉ गणेश कांत झा, डॉ उदय कांत मिश्र, आशीष चौधरी, चंदन सिंह, मणि भूषण राजू, पुरूषोत्तम वत्स, आदि शामिल हैं।