मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में नए साल में 10 फीसदी तक बिजली महंगी हो सकती है। इसका संकेत बिजली कंपनियों की ओर दिया गया है जनकारी के अनुसार बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष सौंपी गई याचिका में सभी श्रेणी की बिजली दरों में 10 फीसदी तक वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया है। आयोग इस याचिका पर जनसुनवाई के बाद नई दर तय करेगा, जो एक अप्रैल 2022 से प्रभावी होगा।जनवरी-फरवरी में जनसुनवाई पूरी कर मार्च महीने में नयी दरों की घोषणा कर दी जायेगी. बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी की याचिका स्वीकृत कर बिजली दर तय करने की विधिवत प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।