मिथिला हिन्दी न्यूज :- देश की राजधानी दिल्ली का बताया जा रहा है मामला. यहां एक बुजुर्ग को मृत समझकर परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार करने के लिए उसे श्मशान घाट ले गए लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले बुजुर्ग को होश आ गया।जनकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में एक बुजुर्ग जिसे मृत मानकर उनके परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए उन्हें श्मशान घाट ले जा रहे थे। हालांकि जब मृतक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार हो रहा था तभी से अचानक ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। आपको बता दें बुजुर्ग द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल में भर्ती था. बुजुर्ग कैंसर पेशेंट है. वेंटिलेटर का खर्चा ज्यादा था तो परिवार वाले बुजुर्ग को अस्पताल से अपने घर ले गए थे. वेंटिलेटर से हटाने के बाद बुजुर्ग की सांस बंद हो गई और उसके परिवार वालों ने सोचा कि उसकी मौत हो गई. जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए बुजुर्ग को श्मशान घाट ले जाया गया लेकिन जब चिता पर शव को लेटाए जाने का समय आ गया तो उसकी सांस चलने लगीं।