मिथिला हिन्दी न्यूज :- जिंदा कौम पांच साल इंतजार नहीं करती। महान समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया के इस वाक्य को अपने जीवन में आत्मसात कर संघर्ष के पथ पर चलने वाले अधिवक्ता रीतेश कुमार गुड्डू, वर्ष 1993 में मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद से ही छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए। बाद में छात्र समता में शामिल होकर भाई जगत कुमार सिंह उज्जैन के नेतृत्व में जिला सह सचिव बने। बाद के दिनों में जिला युवा समता के महासचिव सह प्रवक्ता के रूप में युवाओं के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। समता पार्टी और जनता दल यू के एकीकरण के बाद वर्ष 2002 में छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष पद पर वर्ष 2006 तक रहकर जिले में कई छात्र आंदोलन का सफलता पूर्वक नेतृत्व किया। रीतेश कुमार गुड्डू को वर्ष 2006 में युवा जेडीयू सीतामढ़ी का प्रधान महासचिव बनाया गया। वर्ष 2008 में इन्हे बिहार प्रदेश छात्र जदयू का उपाध्यक्ष के साथ साथ सांगठनिक क्षमता को देखते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का संघठन प्रभारी बनाया गया।वर्ष 2011 तक उक्त पदो पर कार्य करने के बाद जिला विधिक संघ सीतामढ़ी में सदस्यता प्राप्त करने के बाद व्यवहार न्यायालय सीतामढ़ी में सक्रिय रूप से विधि व्यवसाय कर रहे है। रीतेश कुमार गुड्डू कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं। भारत तिब्बत मैत्री संघ जिला चैप्टर सीतामढ़ी के सचिव के रूप में चीन से तिब्बत की आजादी के लिए कई आंदोलन में भाग ले चुके है।देहरादून,नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय तिब्बत समूह के सम्मेलन में जिले का प्रतिनिधित्व किया। वर्तमान समय में भारत तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष पद के साथ साथ पुपरी लेबर यूनियन के सचिव पद पर रहते हुए उन्होंने मजदूरों के लिए कई बार सफल आंदोलन भी किया है। छात्र, नौजवान, मजदूर किसान , के हक के लिए आवाज बुलंद करने वाले रीतेश कुमार गुड्डू आने वाले समय में अधिवक्ता के सम्मान के लिए भी अपनी आवाज बुलंद करने की इच्छा रखते हैं।पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि निचली अदालत में अधिवक्ता के सम्मान की रक्षा और उनकी मूलभूत समस्यायों के निदान के लिए वे हमेशा कार्य करेंगे।