70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इजराइल के इलियट में आयोजित की गई थी. सोमवार सुबह इस प्रतियोगिता के आखिरी राउंड में हरनाज कौर संधू पहले, मिस पराग्वे दूसरे, मिस साउथ अफ्रीका तीसरा स्थान पर रहीं. भारत के लिए हरनाज से पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन और 2000 में यह टाइटल लारा दत्ता ने जीता था. यानी भारत ने अब तीसरी बार यह टाइटल अपने नाम किया है.हरनाज कौर संधू चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. उनका जन्म सिख परिवार में हुआ था. हरनाज फिटनेस और योगा लवर हैं. 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था. इसके एक साल बाद 2018 में हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018 के ताज से नवाजा गया था. दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया, जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं।