नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा :ज्ञान भवन पटना मे नवसृजन एवं सर्वार्गीन विकास संस्थान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित हुए मगही मगध नागरिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कु. सिह । समारोह का आयोजन संस्था के सचिव बहन पूजा रितुराज जी के माता स्व. सिया मनी देवी और पिता स्व. राम रतन प्रसाद सिंह के पुंयतिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । जिसकी अध्यक्षता बृजनंदन प्रसाद ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अनिल सुलभ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष ,रघुनाथ सिंह पुलिस उपाधिछक, डॉ रत्ना पुरकायस्था मिडिया ऐक्सपर्ट, उपेंदर नाथ बर्मा विश्व विद्यालय आयोग के सदस्य , मगध विश्वविद्यालय के मगही के पूर्व अध्यक्ष डॉ. भरत सिंह के संयुक्त हाथों से पारस सिंह जी को शाल व स्मृति चिन्ह देकर मगध गौरव से सम्मानित किया गया। इन्हें बंगाल के धरती कोलकाता से मगही भाषा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने मे इनहोने सड़क से लेकर संसद तक आवाज बुलंद करने मे इनका अहम योगदान को देखते हुये संस्था ने इनका सम्मान किया।कार्यक्रम मे तकरीबन दो दर्जन के ऊपर मगही सेवियों, साहित्यकारों व समाजसेवी को सम्मानित किया गया । मंच सचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस कुमार सिह ने किया । इनके इस सम्मान मिलने से नवादा में खुशी की लहर है । समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं साहित्यकारों ने शुभकामना दिया है ।