ऐसे तो नहीं जाना था पर्वतपुत्र, आपका जाना अपूरणीय क्षति :- अमित कुमार राउत
पप्पू कुमार पूर्वे
मिथिला हिन्दी न्यूज :-भारत के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सोनालिका सिंह समेत सभी 13 सैन्य अफसरों के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई। उनकी आत्मा की शांति के लिए माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद सभी शहीद सैन्य अफसरों के स्वजनों को सांत्वना देने के लिए प्रार्थना की गयी।
जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन के बाद गुरुवार को मधुबनी जिले के जयनगर में भी सीडीएम बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने का क्रम जारी रहा है। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने आने कार्यक्षेत्र जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में सीडीएस प्रमुख विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।
माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के कार्यकर्ताओं ने ने शोक जताया और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि सभा में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर 19 नवंबर को झांसी में जब सीडीएस जनरल बिपिन रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने मंच से बुंदेली वीरांगनाओं की शौर्य गाथा सुना रहे थे, तब किसी ने ये कल्पना भी नहीं की थी कि भारतीय सेना का ये महानायक एक महीने के भीतर इस तरह से दुनिया को अलविदा कह देगा। उनका जाना पूरे देश के लिए बहुत गहरा सदमा है।
उन्होंने कहा इस दर्दनाक हादसे पर पूरे देश की आंखें नम हैं।
इस मौके पर संस्था के अमित राउत, मिथिलेश महतो, दीपेंद्र राउत, गौरव सिन्हा, नीतीश कुमार, श्रवण कुमार, सुमित कुमार राउत, राहुल महतो एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।