पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिला के जयनगर में युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक युनियन के तत्वावधान में बेकिंग रिगुलेटरी अबेडमेंट बिल व बैंको के निजीकरण के विरूद्ध राष्ट्र व्यापी हड़ताल के तहत आज गुरुवार व शुक्रवार को.सभी बैंक बंद रहेंगे।बैंकों के अधिकारी व कर्मियो ने विरोध प्रदर्शन किया। कहा की बिल जनहित व बैंकरों के हित में नही है। नेतृत्व सेन्ट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक राम बाबू मंडल ने किया। कार्यक्रम में पीएनबी मैनेजर जयनगर संजीव कुमार लदनियां प्रबंधक धीरज कुमार,बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक विद्या कांत लाल कर्ण,इंडियन ओवरसीज बैंक दुल्लीपट्टी के प्रबंधक दीपक कुमार,सीबीआई के कर्मी सह युनियन सचिव जय किसुन साह,अमित कुमार,संतोष कुमार,प्रमोद कुमार समेत अन्य बैंको के अधिकारी व कर्मी शामिल थे।