हिसुआ(नवादा): उत्क्रमित मध्य विद्यालय हिसुआ डीह में स्काउट एंड गाइड का शनिवार को छह दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें प्रथम सोपान के प्रशिक्षण में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार आलोक वर्मा एवं स्काउट प्रशिक्षक संटू कुमार बच्चों को सोपान में देशभक्ति देश प्रेम, देश सेवा आत्मरक्षा और समाज की रक्षा के लिए लाठी चलाने के साथ-साथ कई रक्षा और प्रतिरक्षा से संबंधित कई बातें छात्र छात्राओं को बताया। विशेष तौर पर बच्चों को शारीरिक मानसिक बौद्धिक अनुशासन राष्ट्रप्रेम देशभक्ति का पाठ पढ़ाया गया आज कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यालय में स्काउट एंड गाइड में टोलियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए, जो काफी स्वादिष्ट था। विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक पूर्णिमा कुमारी ने बच्चों को बताया कि स्काउट गाइड मैं शारीरिक और मानसिक का विकास साथ ही साथ लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने में सक्षम होता है
इस दौरान सभी स्काउट एंड गाइड की टोलियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस व्यंजन में सभी प्रकार के भोजन को शामिल किया गया था। दक्षिण भारत का भोजन तो अत्यंत ही स्वादिष्ट था। सभी टोलियों के द्वारा लगाए गए स्टॉलो पर जाकर व्यंजनों का स्वाद लिया। यह व्यंजन सभी स्काउट एंड गाइड की बच्चियों के द्वारा बेहतर तरीके से बनाया गया था। स्काउट प्रशिक्षक सगीर आलम ने कहा कि जहां किसी की भूमिका नहीं होती है वहां पर स्काउट एंड गाइड के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है। बीमारी से बचाव तथा समाज को स्वच्छ तथा स्वस्थ रखना ही स्काउट एंड गाइड का मूल मंत्र है। मौके पर उपस्थित शिक्षकगण मोहम्मद लड्डन, रागिनी कुमारी, अमृता राजहंस, प्रज्ञा भारती ,दिनेश कुमार सिंह, मोहम्मद अलीम उद्दीन समेत छात्र छात्राएं स्नेहा कुमारी, संजना कुमारी, मोहम्मद सगीर उर्फ राजू ,मोहम्मद रफीक आलम, शिवम राज, सचिन कुमार ,अंजनी कुमारी सैकड़ों छात्र छात्राओं मौजूद रहे ।