मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राजश्री यादव के विवाह से लालू परिवार के बाद अगर कोई सबसे ज्यादा खुश है तो वह व्यक्ति है तेजस्वी यादव के मुंह बोले मामा व बिस्कोमान चेयरमैन सह राजद विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह जिनका लालू परिवार से लंबा जुड़ाव रहा है हर सुख-दुख के भागी रहे हैं सुनील कुमार सिंह अपने भाइयों से अनबन होने के बाद राबड़ी देवी ने सुनील कुमार सिंह को ही अपना मुंह बोला भाई बना लिया और हर साल रक्षाबंधन पर सुनील कुमार सिंह को ही राखी बांधती है इस रिश्ते को राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जा सकता सुनील कुमार सिंह भी पूरी शिद्दत के साथ अपनी बहन व बहन के परिवार के सुख-दुख के भागीदार रहते हैं। पार्टी और परिवार में जो भी जिम्मेवारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के द्वारा सुनील कुमार सिंह को सौंपी जाती है पूरी ईमानदारी के साथ में पूरा भी करते हैं लालू परिवार के अत्यंत करीबी होने के कारण कई बार कई लोगों की जुबानी जहर को भी इन्हें बर्दाश्त करना पड़ता है बावजूद इसके इनके मुंह से एक शब्द तक किसी के प्रति नहीं निकलता कौन क्या कहता है पर सुनील कुमार सिंह कभी भी किसी के खिलाफ एक शब्द तक नहीं बोलते रिश्तो को निभाना जानते हैं। मतलब परस्ती के इस युग में सुनील कुमार सिंह ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा और रिश्तो की अहमियत को पूरी संजीदगी से निभाने वाली शख्सियत है तस्वीरों में आप देख रहे हैं सुनील कुमार सिंह और उनकी धर्मपत्नी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की नवविवाहिता राजश्री यादव को मुंह दिखाई दे रहे हैं खुशियों के इस पल को सुनील कुमार सिंह ने अपने फेसबुक वॉल पर भी शेयर किया है. इन तस्वीरों की अहमियत को समझिए हर चीज राजनीति नहीं हो सकता और ना ही हर चीज नफा नुकसान का हो सकता है कुछ चीज दिल से जुड़ी हुई है दिल से जुड़ी चीजों को दिल से ही जुड़ा रहने दीजिए।