अपराध के खबरें

मिस जम्मू संग वायरल हुआ बिहारी मॉडल का तस्वीर

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज पटना।भोजपुरी की सदाबहार अभिनेत्री व मिस जम्मू अनारा गुप्ता इन दिनों बिहार के चर्चित गायक गोलू राज के साथ इश्क लड़ाते नजर आ रही हैं सोशल मीडिया पर इन दोनों के फैन दोनों के लव केमिस्ट्री को जानना चाहते हैं पर हम आपको बता दें कि यह इश्क रील का है रियल नहीं है दोनों कई सारे प्रोजेक्ट्स में एक दूसरे के साथ तुरंत नजर आने वाले है बनारस में शूटिंग चल रही है जहां चॉकलेटी स्टार गोलूराज व अनारा गुप्ता कैमरे के सामने इश्क फरमा रहे हैं। गोलू राज भोजपुरी की नामचीन अभिनेत्री अनारा गुप्ता के संग अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में इश्क लड़ाते ऑन कैमरा नजर भी आ रहे हैं।आमतौर पर भोजपुरी सिनेमा में नायक के रूप में स्थापित होने वाले लोगों के बारे में एक बात समान है कि उन्हें गायक होना चाहिए इसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए आकर्षक कद काठी वाले चर्चित गायक गोलू राज भी अब भोजपुरी सिनेमा में एंट्री कर रहे हैं 24 अक्टूबर 1991 को पिता महेश पांडे के घर पुत्र रत्न के रूप में जन्मे गोलू ने एमबीए की डिग्री ली है बतौर गायक उनके कई सारे एल्बम हिट है वर्ष 2016 से ही यह गायकी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं म्यूजिक कंपोजर के रूप में भी इनकी पहचान है अभिनय के क्षेत्र में उन्होंने 2011 में पदार्पण किया था लेकिन अब पहचान मिलने लगी है इनका एल्बम पटती है लड़की पटाने वाला चाहिए ने सफलता का नया परचा गाड़ा है गोलू राज कहते हैं कि भोजपुरी में आने वाले कलाकारों के लिए भी ट्रेनिंग आवश्यक होनी चाहिए उन्होंने नृत्य और अभिनय की बारीकियों को काफी करीब से सीखा है यह कहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा का भविष्य उज्जवल है आने वाले दिनों में भोजपुरी में कई सारे बेहद ऊर्जावान अभिनेता अभिनेत्रियों का भी पदार्पण होने वाला है गोलू कहते हैं कि भोजपुरी किसी की बदौलत नहीं बल्कि भोजपुरी के बदौलत सब लोग हैं उन्होंने कहा कि अन्य भाषाओं की तरह भोजपुरी में भी प्रयोगवाद होना चाहिए स्तरीय चीज बननी चाहिए भोजपुरी का दर्शक वर्ग इसलिए भोजपुरी सिनेमा और संगीत से कट जाता है कि उसे लगता है कि उसकी भाषा के साथ अन्याय हो रहा है अच्छे लोग भी भोजपुरी को स्वीकार करेंगे वह आज काफी आशान्वित हैं वे कहते हैं कि मेहनत से मुकाम हासिल किया जाता है वही स्थाई होता है उन्हें कोई हड़बड़ी नहीं है उन्हें जिस तरह से प्यार दुलार पूरे इंडस्ट्री से मिल रहा है उन्हें ऊर्जा मिल रही है बहुत जल्द रुपहले पर्दे पर उनकी धमाकेदार इंट्री होगी। अभिनेत्री रानी चटर्जी, अनारा गुप्ता नितिका जयसवाल के साथ गोलू राज नजर आ रहे हैं । गोलू राज कहते हैं कि जो प्यार दुलार स्नेह उन्हें भोजपुरी और खासकर बिहार के दर्शकों श्रोताओं से मिला है उसके लिए वह आभारी विरुद्ध कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live