मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के मुजफ्फरपुर में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिला है जहां एक नवविवाहिता खुद के अपहरण का नाटक रच अपने प्रेमी के साथ रंग- रलियां मना रही थी। जब इस बात का खुलासा लड़की के मायके व ससुरालवालों के सामने हुआ तो सभी हैरान रह गए। जनकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना के एक गांव से सात दिसंबर को एक हुई 20 वर्षीया नवविवाहिता अचानक गायब हो गयी थी। ससुरालवालों ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवाई जिसमें राम नंदन पासवान के पुत्र विनय कुमार व उसके सहयोगियों पर अपहरण के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी तो परिजन दिन रात एक करके उसे तलाश रहे थे। पुलिस ने बुधवार की सुबह बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद सभी दंग रह गये क्योंकि कहानी में ट्वीस्ट आ गयी थी।पुलिस को यह भी पता चला कि दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी भी कर ली है। लड़की से जब ऐसा करने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि ससुराल वालों की तरफ से उसे प्रताड़ित किया जाता था जिससे तंग आकर उसने ऐसा कदम उठाया।