जदयू के पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने दी मुखिया पति को जान से मारने की धमकी!
सोनो प्रखंड अंतर्गत बाबुडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी आलमगीर उर्फ जरकु को पंचायत के वार्ड की बैठक बुलाने पर भड़के पूर्व एमएलसी साहब ने सरे आम काट देने की धमकी इस ऑडियो में दी है। दरअसल पूर्व एमएलसी साहब इस वक्त पंचायत प्रतिनिधीयों को कलेंडर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर अपनी अगली राजनीतिक बिसात जुटाने की तैयारी में लगे थे। ऐसे में बाबुडीह पंचायत में उसी दिन मुखिया जी के द्वारा पंचायत की बैठक बुला दी गयी । जिसपर पूर्व एमएलसी साहब भड़क उठे और उन्होंने सरे आम काट देने की धमकी तक दे डाली।