संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के मधुबनी जिले में गैस सिलेंडर ब्लास्ट के चलते 12 लोग झुलस गए. मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का है. सभी घायलों को बेनीपट्टी के पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद दरभंगा के डीएमसीएच रेफर किया गया है. हादसे में चार लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।जनकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब आंगनबाड़ी में कार्यरत राधा देवी अपने घर के गैस सिलेंडर का रेगुलेटर ऑन कर रहीं थीं. तभी जैसे ही उन्होंने गैस जलाया सिलेंडर ने आग पकड़ लिया. थोड़ी ही देर में सिलेंडर फट गया. धमाके से एसबेस्टस की छत भी उड़ गई पर्याप्त जानकारी के अनुसार हादसे में चार की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में अरविंद कुमार (50), प्रांजली कुमारी (21), रिंकू देवी (40), महेश ठाकुर (80), सत्यम झा (25), अनीता देवी (55), मंजू देवी (50), रेणु देवी (45), कौशल्या देवी (85) व राजन झा (28)शामिल हैं।घटना के बाद पीएचसी में लाये जाने और फिर रेफर करने के बाद पूरा पीएचसी परिसर एम्बुलेंस से भर गया। आठ से दस की संख्या में एम्बुलेन्स बुलाया गया और आनन-फानन में सभी घायलों को डीएमसीएच ले जाया गया। लोगों की मानें तो सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद घटना स्थल पर अफरातफरी सी मच गयी थी।