बिहार में ट्रेनी महिला दारोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के पुलिस महकमे में महिला दारोगा की खुदकुशी के बाद हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला दारोगा ट्रेनी थी और उसने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। ये सबकुछ गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ।घटना यूनिवर्सिटी थाने के श्यामा मन्दिर में थाना आवास की है. सूचना मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार, डीएसपी नंदन कुमार, कृष्ण नंदन कुमार मौके पर पहुंचे। लक्ष्मी कुमारी ललित नारायण मिथला यूनिवर्सिटी थाने में पोस्टिंग थी. सुपौल जिले की निवासी थी लक्ष्मी. अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे हैं. शव का मुआयना कर जल्द ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। लक्ष्मी युवा और बहुत कर्मठ पुलिस पदाधिकारी थीं. घटना पुलिस परिवार के लिए बड़ी क्षति है. घटना के बारे में एसपी ने बताया कि घटना रात्रि 12 बजे से 2 के बीच की है. 25 साल के लगभग उम्र थी. सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी।