अनूप नारायण सिंह
कोरोना के कारण जहां भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पूरे साल अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष करती दिखी नाम मात्र की फिल्में बनी और जो फिल्में बनी उन्हें बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का प्यार दुलार स्नेह नहीं मिला सोशल मीडिया पर वाक युद्ध और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गानों की बदौलत अपनी पहचान बनाने में सक्षम हुए भोजपुरी के कलाकारों में पटना के गोलू राज इस साल के सबसे चर्चित चेहरे बनकर उभरे। युवराज ने भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ भोजपुरी में पहला रैप सॉन्ग गाया। साथ ही साथ गोलू राज ने अनारा गुप्ता शुभी शर्मा नीतिका जायसवाल पूनम दुबे के साथ भी कई बड़े म्यूजिक प्रोजेक्ट किए।24 अक्टूबर 1991 को पिता महेश पांडे के घर पुत्र रत्न के रूप में जन्मे गोलू ने एमबीए की डिग्री ली है बतौर गायक उनके कई सारे एल्बम हिट है वर्ष 2016 से ही यह गायकी के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं म्यूजिक कंपोजर के रूप में भी इनकी पहचान है अभिनय के क्षेत्र में उन्होंने 2011 में पदार्पण किया था लेकिन अब पहचान मिलने लगी है इनका एल्बम पटती है लड़की पटाने वाला चाहिए ने सफलता का नया परचा गाड़ा है गोलू राज कहते हैं कि भोजपुरी में आने वाले कलाकारों के लिए भी ट्रेनिंग आवश्यक होनी चाहिए उन्होंने नृत्य और अभिनय की बारीकियों को काफी करीब से सीखा है यह कहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा का भविष्य उज्जवल है आने वाले दिनों में भोजपुरी में कई सारे बेहद ऊर्जावान अभिनेता अभिनेत्रियों का भी पदार्पण होने वाला है गोलू कहते हैं कि भोजपुरी किसी की बदौलत नहीं बल्कि भोजपुरी के बदौलत सब लोग हैं उन्होंने कहा कि अन्य भाषाओं की तरह भोजपुरी में भी प्रयोगवाद होना चाहिए स्तरीय चीज बननी चाहिए भोजपुरी का दर्शक वर्ग इसलिए भोजपुरी सिनेमा और संगीत से कट जाता है कि उसे लगता है कि उसकी भाषा के साथ अन्याय हो रहा है अच्छे लोग भी भोजपुरी को स्वीकार करेंगे वह आज काफी आशान्वित हैं वे कहते हैं कि मेहनत से मुकाम हासिल किया जाता है वही स्थाई होता है उन्हें कोई हड़बड़ी नहीं है उन्हें जिस तरह से प्यार दुलार पूरे इंडस्ट्री से मिल रहा है उन्हें ऊर्जा मिल रही है बहुत जल्द रुपहले पर्दे पर उनकी धमाकेदार इंट्री होगी।