अपराध के खबरें

अभिनेता कुंदन सिंह के म्यूजिक एलबम का लोकार्पण

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटन में अभिनेता कुंदन सिंह द्वारा एक फौजी की जिंदगी पर आधारित गाने पर किये बेहद शानदार अभिनय "ओ माही तेरे बिन" म्यूजिक एलबम का लोकार्पण किया गया। इस गाने को प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक अल्तमस फरेबी एवम पल्लवी सिन्हा जी ने गाया है। विदित हो कि कुन्दन सिंह जी मूल रूप से सोनपुर के रहने वाले हैं, फ़िलहाल ये मुंबई रह रहे हैं कई टीवी सीरियल में बतौर अभिनेता काम कर रहें हैं साथ ही इनके कई एलबम पूर्व में भी लोगों के दिल में जगह बना चुका है, इनका अधिक्तर एलबम पुलिस और देश के सैनिकों को समर्पित रहता है।।
आज के एलबम लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर अतिथि आईपीएस एडीजे कमल किशोर जी, कार्टूनिस्ट पवन जी, किसलय कभाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण सिंह , टीएन सिंह , आईएएस परफेक्शन के निदेशक रौशन प्रिय , श्वेता सुरभि , आरजे बरखा,उपस्थित थें।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live