मिथिला हिन्दी न्यूज :- पताही मुख्यालय के सभागार में बुधवार को भारी गहमागहमी व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पताही प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख का निर्वाचन सम्पन्न हुआ है जिसमें पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह के समर्थक प्रमुख व उपप्रमुख पद के दावेदार रिंकी देवी तथा कृष्ण कुमार सिंह उर्फ नन्हक सिंह ने बाजी मार ली है वहीं वर्तमान विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के समर्थक प्रमुख व उपप्रमुख पद के दावेदार धर्मेन्द्र कुमार और शिवपूजन प्रसाद यादव की करारी हार हुई है। सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल, कुमार रविन्द्र ने नवनिर्वाचित कुल 21 पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। कुल 21 पंचायत समिति सदस्यों में से पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह पक्ष के प्रमुख व उपप्रमुख पद के उम्मीदवार रिंकी देवी और कृष्ण कुमार सिंह उर्फ नन्हक सिंह को जहां 13-13 मत प्राप्त हुए वहीं चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के पक्ष के धर्मेंद्र कुमार व शिवपूजन प्रसाद यादव को 08-08 मतों से हीं संतोष करना पड़ा है।चुनाव संपन्न होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार रविन्द्र ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उप प्रमुख को सर्टिफिकेट प्रदान किया। यहां बताते चलें कि पताही प्रखंड का प्रमुख पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था। अपने-अपने पक्ष के प्रमुख व उपप्रमुख चुनने के लिए पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक के समर्थक दिन-रात एक किए हुए थे। पताही प्रखंड की प्रमुख निर्वाचित होने के बाद रिंकी देवी ने अपने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया है।