पप्पू कुमार पूर्वे
खेलो इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज जयनगर के हाई स्कूल के ऐतिहासिक मैदान पर मधुबनी जिला क्रिकेट लीग 2021-22 के ग्रुप 1 की उद्घाटन मैच खेला गया। जिसका उद्घाटन खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद और विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आज का मैच जानकी क्रिकेट क्लब जयनगर और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के बीच खेला जा रहा है, जिसमें जानकी क्रिकेट क्लब जयनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आज जयनगर जानकी क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगाँव का मैच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए जयनगर जानकी क्रिकेट क्लब ने तीस ओवरों में दस विकेट खोकर 142 रन बनाए, जिसके जवाब में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगाँव की पूरी टीम बायस ओवरों में केवल 80 रन पर सिमट गई। इस मैच में मैन ऑफ द मैच शिवम कुमार शान बने। इस मैच में अंपायर के तौर पर संजीव सुमन एवं राजकुमार साह थे, जिन्होंने शानदार तरीके से अंपायरिंग की।
इस पूरे कार्यक्रम को मधुबनी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन के संयुक्त सचिव पंकज राठौड़ की देखरेख में किया जा रहा है।
वहीं, इस मौके पर विधायक श्री प्रसाद एवं विधान पार्षद श्री ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया की क्षेत्र में खिलाड़ियों को हो रही दिक्कतें एवं परेशानी के मद्देनजर जल्द ही हम अपने प्रयास से इसके जीर्णोद्धार की बात सरकार के माध्यम से पूरा करवाने का प्रयास करेंगे, साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी किया जाएगा।वहीं, कार्यक्रम के आयोजको ने इस बात का आभार जताया है कि जल्द ही इस क्रिकेट ग्राउंड का जीर्णोद्धार कर सुगम बनाया जाएगा।इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मधुबनी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अजित चौधरी, संयोजक नवीन कुमार गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव पंकज राठौड़, पूर्व क्रिकेटर गुलाब साह, विकास चंद्रा, मो० सगीर एवं अन्य लोगों का सहयोग है।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में दर्शक मैच देखने को खासा उत्साहित दिखे, एवं पूरे मैच का आनंद लिए।