मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर ठोस कदम उठाए हैं पर दूसरी ओर उनकी कोशिशों को कहीं कहीं पुलिसवाले ही पलीता लगा रहे हैं। जनकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के राजकीय रेल थाना में शराब बिक रहा था इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी को लगी निर्देश दिया तब पुलिस ने समस्तीपुर रेल थाना (जीआरपी) पर छापा मारा. यह छापेमारी मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार के निर्देश पर की गई. छापेमारी टीम में मजफ्फरपुर और समस्तीपुर के रेल डीएसपी शामिल थे. इस दौरान रेल थाने में कार्यरत सिपाही जितेन्द्र कुमार को बैरक में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। सिपाही की ट्रॉली से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शराब मामले में सिपाही जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल जांच की जा रही है।