मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर बिहार में अब सतर्कता बढ़ाई जा रही है। इसको लेकर हर तरफ स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगा है तो अब प्राइवेट स्कूलों को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। पटना जिले के सभी निजी विद्यालयों को ऑफलाइन क्लास कराने के साथ-साथ बच्चों को अब ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी मुहैया कराना होगा। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अमित कुमार ने सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों एवं निदेशकों को निर्देश जारी किया है. यानी अब बच्चे ऑनलाइन क्लास का विकल्प ले सकते हैं. यह सब ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए यह किया जा रहा है। वहीं जिले के अधिकांश निजी स्कूल ऑफलाइन क्लास का संचालन कर रहे हैं. हालांकि अब वो ऑनलाइन सुविधा भी बच्चाें को मुहैया कराएंगे. शिक्षा विभाग ने तीस नवंबर को गृह विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत यह निर्देश जारी किया है. गृह विभाग ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की कर दी है. नई गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में बच्चों एवं कर्मियों को मास्क का प्रयोग करना होगा.