मिथिला हिन्दी न्यूज :- राज्य के खान और भूतत्व मंत्री जनक चमार ने सोमवार को अपने कार्य के दौरान मानवता की मिसाल भी पेश की। दरअसल दीघा पुल पर दुर्घटना में घायल हुए युवकों की मदद की तथा उन्हें अपनी गाड़ी से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के घर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर पटना वापस लौटने के क्रम में दीघा पुल पर सड़क दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियों को तड़पता देखकर मंत्री जनक राम रुके रुके ही नहीं तुरंत उन दोनों को अपनी सरकारी गाड़ी में हॉस्पिटल भी भिजवाया इस आशय की सूचना उन्होंने खुद अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट लिख कर दी है तथा बताया है कि घायल दोनों युवक छपरा जिले के जनता बाजार थाना के रहने वाले हैं। फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से इस घटना की जानकारी देते हुए मंत्री जनक चमार ने लिखा है कि आज वैशाली (हाजीपुर) से पटना आने के क्रम मे दीघा पुल पर छपरा (सारण) के जनता बाजार निवासी श्री शक्ति वीर यादव जी एवं श्री नवीन सिंह जी का गंभीर सड़क दुघर्टना हो गया था।इसे देखते ही मैंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और उतरकर अपनी ही गाड़ी से उन्हें अस्पताल पहुंचवाया।हमें हर परिस्थिति में मानवता की दृष्टि से बढ़कर सहयोग करना चाहिए।मैं श्री शक्ति वीर यादव जी एवं श्री नवीन सिंह जी के तत्काल स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं और उचित इलाज के लिए संपर्क में बना हुआ हूं।भगवान सबकी रक्षा सुरक्षा करें।