रिपोर्टर:-सुजीत कुमार
समस्तीपुर/पूसा :- नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत युवा शक्ति क्लब के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के राजकीय कृष्णदेव+2 उच्च विद्यालय मालीनगर प्रांगन में स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम 2021-2022 कार्यक्रम और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे 70 युवा युवती ने भाग लिया जिसमे से टॉप 5 जो प्रथम स्थान नूतन कुमारी,द्वितीय मजीद हुसैन,तृतीय रानी कुमारी,चतुर्थ नेहा कुमारी,पांचवा प्रिंस कुमार को प्रमाण पत्र,मेडल तथा पुरस्कर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा शक्ति क्लब के अध्यक्ष राजकुमार एवं नेतृत्व एकता युवा मंडल के अध्यक्ष आयुष कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो एजाज ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार,जिला स्वयंसेवी संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ,युवा शौर्य के सचिव दीपक कुमार,शिक्षक दिलीप कुमार पासवान,राजीव रंजन उपस्थित हुए।अतिथि के रुप में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पु कुमार अमित प्रोडक्शन सेंटर के संश्थापक अमित कुमार मौजूद थे।मौके पर युवा शक्ति क्लब के सचिव कुंदन शर्मा, उपाध्यक्ष अंकित कुमार, एकता युवा मंडल के सलाहकार प्रदीप कुमार,नवीन कुमार रजक,जय प्रकाश कुमार,अनुष राज, सूर्य प्रकाश,सदस्य सहदेव, रोशन,राजा,दीपक आदि उपस्थित थे।
Published by Amit Kumar