पप्पू कुमार पूर्वे
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण 12 दिसंबर को शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने देवधा थाना क्षेत्र व जयनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में फ्लैगमार्च के जरिये लोगो से भयमुक्त हो चुनाव में भाग लेने की अपील किया। एसडीएम बेबी कुमारी व एएसपी डा. शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस व एसएसबी के जवानो देवधा उत्तरी, मध्य,दक्षिणी, रजौली समेत अन्य क्षेत्र में फ्लैगमार्च किया। तथा वोटरों से भयमुक्त होकर चुनाव में भाग लेने की अपील किया। फ्लैगमार्च के जरिए अनुमंडल प्रशासन ने असमाजिक तत्वों को ताकिद किया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की सुरत में सख्त कारवाई होगी। पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेंगे। ताकि गलत मंसूबे वालो पर तुरंत कारवाई हो सके। फ्लैग मार्च पैदल तथा.बाइक के माध्यम में पंचायत के संकरी गली,कुची होते हुये मुख्य मार्गों से मतदाताओं को निष्पक्ष होकर शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील किया। इधर शुक्रवार की शाम से चुनाव प्रचार थम गया है।