संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोशी का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन पप्पूदेव और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान आज सुबह हार्ट अटैक से पप्पू देव की मौत हो गयी ,ऐसा पुलिस का कहना है जबकि आज पप्पू देव का पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम की रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा सामने आया है पप्पू देव के सिर पर गंभीर चोट के कारण ब्रेन के अंदर का नस फट गया जिसके कारण हार्ट फेल कर गया जनकारी के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में पूरे शरीर पर जख्म के 30 गंभीर निशान थे. सारे के सारे निशान किसी कठोर औऱ भोथरा (हार्ड एंड ब्लंट) वस्तु से मारे जाने के कारण बने थे। आपको बता दें पिछले सप्ताह पुलिस और कुख्यात पप्पू देव के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें कई राउंड गोली चली थी मुठभेड़ के दौरान ही पप्पू देव को भागने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।पुलिस की मानें तो पप्पू देव ने गिरफ्तारी के बाद छाती में दर्द होने की बात बताई थी। इसके बाद तुरंत सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान हार्ट अटैक से मौत की बात कही गई।