अपराध के खबरें

राजद मधुबनी ने कालाबाजारी के खिलाफ मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

संवाद 


मिथिला हिन्दी न्यूज :- राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ट मधुबनी के द्वारा खाद की कालाबाजारी,किल्लत एवं धान की अधिप्राप्ति नही होने के विरोध जिला अध्यक्ष प्रो.देवनारायण यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर किसान प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि जिला में रबी फसलों की बुआई के समय फास्फेटिक खाद डीएपी,एनपीके,पोटास,फास्फेट की भारी किल्लत हो गई है।बेरोकटोक कालाबाजारी के कारण महंगें दामों पर किसान फास्फेटिक खाद खरीदने को मजबूर हो गये है। बता दें कि 1200 रुपये का डीएपी 1700 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक चोरीछिपे बाजार में बिक्री हो रहे है और प्रशासनिक महकमा मौनव्रती मुद्रा में देख रहा है। आमतौर पर 15 दिसम्बर तक ही गेहूं की बुआई के लिए उत्तम समय माना जाता है। 
किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा प्रदेश सरकार के दोषपूर्ण नीति के कारण अभी तक किसानों से धान की खरीदारी पैक्स स्तर शुरू नही हो पायी है। जिस कारण किसानों को औनेपौने दाम में अपना धान बेचना पड़ रहा है।किसानों के इस भयावह स्थिति के लिए केन्द्र और राज्य सरकार दोनों ही जिम्मेवार है।दोनों ही सरकारें किसानों के साथ छल प्रपंच और नाटक कर रही है।किसानों के इस दर्द को राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूरे गम्भीरता से लिया गया है।
प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए किसान प्रकोष्ट के जिला महासचिव अरुण कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि सांकेतिक विरोध कार्यक्रम के बाद सुधार नहीं हुआ तो आगे किसान हित में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
सभा को राजद के राज्य परिषद सदस्य वीरबहादुर राय,प्रखंड अध्यक्ष फुलपरास धनवीर यादव, अमर कुमार राण, उमेश कुमार राम, युवा राजद के जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,प्रदेश महासचिव युवा राजद ओम प्रकाश यादव, सचिन कुमार यादव,उमेश कुमार यादव, संभु यादव, उमेश प्रसाद यादव,भोरिल मुखिया,संकर कुमार,ललित यादव,संजीत कुमार झा,ईश्वरकान्त चौधरी,संजय कुमार यादव,बंदना देवी, जयकांत यादव, रामप्रकाश महतो सहित अन्य ने भाग लिया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live