मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही तमिलनाडु के कुन्नूर से भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत मौजूद थे. बुधवार को तमिलनाडु के जिस इलाके में ये वाहन क्रैश हुआ है, वह पूरा जंगली इलाका है. हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद आसपास धुआं उठ रहा है।कुन्नूर में क्रैश हुए सेना के हेलिकॉप्टर में सिर्फ सीडीएस बिपिन रावत ही नहीं मोजूद थे, बल्कि उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. अभी किन-किन लोगों को हादसे के बाद बचाया गया है, सेना ने इस बारे में साफ नहीं किया है. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैसीडीएस को ले जा रहा सेना का यह हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पूरा इलाका काफी जंगल वाला है. वहीं, जिन लोगों को बचाया गया है, उन्हें पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
3:22PM - पर्याप्त जानकारी के अनुसार 11शव बरामद किया गया है। वहीं बिपिन रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है।