मिथिला हिन्दी न्यूज :- भारत और न्यूजीलैंड के मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 62 रनों पर ऑल आउट हो गई।कप्तान टॉम लाथम और काइल जैमीसन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. भारत को पहली पारी में 263 रनों की बढ़त मिल चुकी है. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल ने 2 और जयंत यादव ने एक विकेट हासिल किया।भारत ने दूसरी पारी में आठ ओवर के बाद 26 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 16 और मयंक अग्रवाल 10 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं।