मिथिला हिन्दी न्यूज :- विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम आज यानी 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. सेंचुरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले कप्तान कोहली और कोच राहुल द्रविड़ को प्लेइंग-11 चुनने में काफी माथापच्ची करनी होगी. द्रविड़ ने एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतिम एकादश का खुलासा नहीं किया. हालांकि उन्होंने संकेत दिया कि अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते है। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में धाकड़ बल्लेबजा केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी मैदान पर ओपनिंग करते हुए देखी जा सकती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
कब, कितने बजे और कहां देख सकते हैं मैच?
सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। इस मैच को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क देखा जा सकता है। मुकाबले को ऑनलाइन डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।