मिथिला हिन्दी न्यूज :- भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दो मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. 70 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 120 और ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने शुभमन गिल ( 44), चेतेश्वर पुजारा ( 0) और कप्तान विराट कोहली (0 ) के विकेट गंवा दिये. तीनों विकेट स्पिनर जाज पटेल ने लिये।