रोहित कुमार सोनू
मिथिला हिन्दी न्यूज :- सीतामढ़ी के लाल विपुल कृष्णा को आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे मिली जानकारी के अनुसार खबर आ रही है विपुल का ट्रायल में मैच से सेलेक्शन हुआ है। आपको बता दें विपुल कृष्णा सीतामढ़ी ज़िला के रीगा ब्लॉक के पंछोर गाँव के रहने वाले हैं। विपुल के पिता राकेश कुमार किसान है एवं विपुल के दादा जी लाल बाबू ठाकुर भी फ़ुट्बॉल के अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं। इससे पहले भी विपुल सीतामढ़ी के इतिहास में पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने BCCI के घरेलू प्रतिस्पर्धा के (इलीट वर्ग) लिस्ट ए मैच में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है।