मिथिला हिन्दी न्यूज :- तमाम कयासों को दरकिनार कर के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने साफ लहजे में कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें इंटर (12वीं) की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक जबकि मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी. हर साल की तरह इंटर (12वीं) की परीक्षा पहले होगी. बिहार बोर्ड इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक जबकि मैट्रिक की प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 22 जनवरी के बीच होगी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के गाइलाइन का पालन करना होगा। मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पेपर तीन घंटे का होगा जबकि प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 डेटशीट
17 फरवरी – गणित
18 फरवरी – विज्ञान
19 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी – अंग्रेजी
22 फरवरी – मातृभाषा (हिन्दी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली)
23 फरवरी – द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी)
24 फरवरी – ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्क-त, अरबी, मैथिली, ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत)